Jokes: जब लड़के ने लड़की से शादी के लिए किया इंकार, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Comments · 774 Views

Jokes: हंसने से हमारे अंदर सकारात्मकता आती है, जो बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से पार करने में हमारी मदद करती है। अग

पति- क्या कर रही हो तुम?
पत्नी- आसमान देख रही हूं।
पति- आज मौसम कितना हसीन है एक भी तारा नहीं दिख रहा है।
पत्नी (पति से बोली)- अच्छा एक बात बताओ
पति- हां पूछो
पत्नी- वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख सकते हो पर ला नहीं सकते ?
पति तुरंत बोला- पड़ोसन !
पति की बात सुनकर पत्नी ने उसे चांद तारे सब एक साथ दिखा दिए

-------------------------------------------------------------------

सौम्या- कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी?
दीपिका- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
सौम्या- BMW ?
दीपिका- बर्तन मांजने वाली..

--------------------------------------------------------------------

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं...
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा..!!

--------------------------------------------------------------------

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
पप्पू- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
ये सुनते ही डॉक्टर साहब बेहोश...

--------------------------------------------------------------------

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
पप्पू- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
ये सुनते ही डॉक्टर साहब बेहोश...

-------------------------------------------------------------------

पत्नी ने नया फोन लिया।
अपने पति को सरप्राइज देने के लिए किचन में जाकर फोन किया।
पत्नी: कैसे हो जानू
पति: हां डार्लिंग, बाद में फोन करता हूं

अभी वो चुड़ैल किचन में है।

-------------------------------------------------------------------

राजू सिगरेट पी रहा था कि उसका दोस्त आ गया
राजू ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली
दोस्त - "तुम सिगरेट पी रहे थे?"
राजू - "नहीं तो..."
दोस्त - "तो तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?"
राजू- "आपने बात ही दिल जलाने वाली की है

-----------------------------------------------------------------

Comments