'जवान', 'पठान', 'गदर 2', 'एनिमल', 'टाइगर 3' और 'सलार'... बीते साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली इन सभी फिल्मों में वैसे तो सिवाय इसके कुछ भी कॉमन नहीं है कि इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन एक चीज जरूर इन सबमें कॉमन है कि अलग-अलग सुपरस्टारों से सजी इन फिल्मों में जोरदार एक्शन था। इसी वजह से दर्शकों ने इन फिल्मों को बेहद पसंद किया। इन सारी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के चलते ही बीते साल को सिनेमा की दुनिया में एक्शन का साल कहा गया। इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों 'जवान' व 'पठान' में जोरदार एक्शन सीन किए। वहीं रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' में जबर्दस्त एक्शन सीन करते नजर आए। यही नहीं, 'गदर 2' में सनी देओल के एक्शन सींस की तारीफ हुई। वहीं 'टाइगर 3' में सलमान खान के एक्शन अवतार को उनके फैंस ने काफी पसंद किया, तो 'सलार' में प्रभास के जोरदार एक्शन सींस को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
हालांकि अब जब नया साल शुरू हो चुका है, तो बॉक्स ऑफिस का मिजाज भी बदला हुआ नजर आ रहा है। जी हां, बीते साल जहां बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्मों का बोलबाला था। वहीं अबकी बार देशभक्ति थीम पर बनी फिल्मों का जोर नजर आने वाला है। साल की शुरुआत ही देशभक्ति थीम पर बनी फिल्म फाइटर से हो रही है, जो कि रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज होने वाली है। इसके बाद अगले महीने तेलुगू के साथ हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्म ऑपरेशन वैलंटाइन में भी भारतीय एयरफोर्स के एक खास अभियान को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। मार्च के महीने में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी जबर्दस्त एक्शन फिल्म 'योद्धा' में एक आर्मी अफसर के रोल में नजर आएंगे। कई बार पोस्टपोन हो चुकी यह फिल्म आखिरकार इस साल रिलीज होगी। इसी तरह जॉन अब्राहम की काफी अरसे से पोस्टपोन हो रही फिल्म तेहरान भी एक खुफिया ऑपरेशन से प्रेरित बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होगी। अप्रैल के महीने में पिछले साल 'द केरल स्टोरी' जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्माता अपनी अगली फिल्म बस्तर लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को नक्सन आंदोलन पर आधारित बताया जा रहा है।