शेयर मार्केट में कत्लेआम! सेंसेक्स 1,600 अंक गिरा, निवेशकों के 4.7 लाख करोड़ स्वाहा

Comments · 165 Views

Share Market Fall: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में 1600 अंक की गिरावट आई जो 16 महीने में इसकी

हाइलाइट्स

  • शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1628 अंक गिरा
  • एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा 8.5 परसेंट गिरावट रही
  • निवेशकों के 4.7 लाख करोड़ एक झटके में हुए स्वाहा

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों से आ रहे नकारात्मक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स में 1,600 अंक से अधिक गिरावट आई। सेंसेक्स 1628 अंक यानी 2.23 फीसदी गिरावट के साथ 71,500.76 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 16 महीने में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले सेंसेक्स में 13 जून, 2022 को 2.68 परसेंट की गिरावट आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 460 अंक यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 21,571.95 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहने से इसके शेयरों में 8.5 फीसदी गिरावट रही जो तीन साल में इसका सबसे खराब प्रदर्शन है। निफ्टी बैंक में 1800 अंक यानी करीब चार फीसदी गिरावट रही। यह मार्च, 2022 के बाद इसमें सबसे बड़ी गिरावट है। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो से चार फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स में आई गिरावट से निवेशकों को 4.7 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.69 लाख करोड़ रुपये घटकर 370.25 लाख करोड़ रुपये रह गया जो पिछले सेशन में 374.95 लाख करोड़ रुपये था।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्सेज में चार फीसदी से अधिक गिरावट आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स में तीन फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.7 फीसदी गिरावट रही। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.65 फीसदी तेजी आई। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा में चार फीसदी गिरावट रही। केवल टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और एलएंडटी के शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी बैंक का शेयर 8.46 फीसदी गिरावट के साथ 1536.90 रुपये पर बंद हुआ जो 23 मार्च, 2020 के बाद इसका सबसे खराब प्रदर्शन है। कंपनी ने मंगलवार को बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। इस दौरान कंपनी की नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के मुकाबले 2.5 परसेंट बढ़ा है लेकिन यह निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।

क्यों आई गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि बैंकिंग शेयरों में गिरावट के साथ-साथ अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती में देरी की आशंका से बाजार में गिरावट आई। चीन से ग्रोथ के आंकड़े उत्साहजनक नहीं है। साथ ही यूएस में बॉन्ड यील्ड में तेजी आ रही है। साथ ही बड़े पैमाने पर आज मुनाफावसूली हुई। इन सब कारणों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और बाजार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में भी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली। चीन में ग्रोथ के आंकड़े उत्साजनक नहीं हैं। चौथी तिमाही में चीन की इकॉनमी में 5.2 फीसदी तेजी रही जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। चीन का ब्लू-चिप इंडेक्स शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से भी ज्यादा गिरावट दिखा रहा था। इसी तरह हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट रही।

 

Comments