Diwali Puja Time 2025: दिवाली कब है? यहां जानें सही डेट से लेकर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त और सामग्री से जुड़ी हर जानकारी

Komentari · 23 Pogledi

Diwali Puja Muhurat 2025: दिवाली की सही तारीख 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) दी गई है. इस तिथि पर लोग शाम के समय लक्ष्मी गणेश का पूजन कर सकते

Diwali Puja Time 2025: दिवाली कब है? यहां जानें सही डेट से लेकर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त और सामग्री से जुड़ी हर जानकारी
Diwali Puja Muhurat 2025

Diwali Puja Time 2025: साल 2025 में दिवाली की तिथि को लेकर कुछ लोगों में भ्रम है, लेकिन पंचांग के अनुसार, दिवाली की सही तारीख 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) दी गई है. इस तिथि पर लोग शाम के समय लक्ष्मी गणेश का पूजन कर सकते है. अमावस्या तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर को दोपहर 03:44 PM पर हो रहा है, और शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में अमावस्या तिथि के दौरान करना ही श्रेष्ठ माना जाता है, जो 20 अक्टूबर को ही उपलब्ध है.

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्यास्त के बाद लगभग 2 घंटे का समय प्रदोष काल कहलाता है। यह समय दिन और रात के संधि काल के समान होता है. माना जाता है कि इस समय वातावरण में दिव्य ऊर्जा का प्रवाह बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इस काल में की गई पूजा अत्यंत शुभ और फलदायी मानी जाती है. लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए पूजा स्थिर लग्न और प्रदोष काल में करना सबसे शुभ माना जाता है.  

 पूजन का समय

  • प्रदोष काल मुहूर्त (मुख्य) - शाम 07:08 PM से 08:18 PM तक  1 घंटा 10 मिनट 
  • प्रदोष काल - शाम 05:46 PM से 08:18 PM तक
  • वृषभ काल (स्थिर लग्न) - शाम 07:08 PM से 09:03 PM तक
  • निशिता काल मुहूर्त रात 11:41 PM से 12:31 AM (21 अक्टूबर) 

पूजन सामग्री

  • पूजा के लिए मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा और कलावा अवश्य रखें.
  • भगवानों के वस्त्र और शहद शामिल करें।
  • गंगाजल, फूल, फूल माला, सिंदूर और पंचामृत
  • बताशे, इत्र, चौकी और लाल वस्त्र के साथ कलश 
  • शंख, आसन, थाली, चांदी का सिक्का।
  • कमल का फूल और हवन कुंड।
  • हवन सामग्री,  आम के पत्ते और प्रसाद
  • रोली, कुमकुम, अक्षत (चावल), पान।
  • इस दौरान सुपारी, नारियल और मिट्टी के दीए संग रुई भी शामिल करें. 

इन सभी सामग्रियों को एकट्ठा करने के बाद आप  मां लक्ष्मी और गणेश जी पूजा कर घर में सुख सौभाग्य प्राप्त कर सकते है.

Komentari