हाइलाइट्स 2 राज्यों में की गई दिव्या के शव की तलाश हरियाणा के फतेहाबाद में मिला दिव्या का शव गोताखोर बब्बर ने बताया कैसे

Comments · 496 Views

फतेहाबाद: गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को पुलिस ने 12 दिनों बाद ढूंढ लिया है।

बब्बर ने बताया कहां-कहां किया तलाश
गोताखोर बब्बर ने बताया कि वो पुलिस के साथ पिछले 11 दिनों से दिव्या के शव की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले पटियाला, बठिंडा, फतेहाबाद और दो अन्य शहरों में भी उसके शव की तलाश की थी। लेकिन उन्हें दिव्या का शव नहीं मिला। उन्हें शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच किसी का शव बहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वो यहां पहुंचे और नहर में कूदकर दिव्या के शव को बाहर निकाला।

फतेहाबाद: गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को पुलिस ने 12 दिनों बाद ढूंढ लिया है। दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में नहर के अंदर बहता हुआ मिला है। दिव्या के शव को गोताखोर बब्बर ने नहर से बाहर निकाला। जब दिव्या के शव को बाहर निकाला गया उस समय नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे बब्बर ने दिव्या के शव को बाहर निकाला। दिव्या के शव को बाहर निकालने के बाद बब्बर ने बताया कि पुलिस दिव्या के शव की तलाश कर रही थी। हमें भी पुलिस ने मदद के लिए बुलाया था। वो पिछले 10 दिनों से पुलिस के साथ मिलकर शव की तलाश कर रहे थे।
Comments