हाइलाइट्स
- पिछले सप्ताह भारत के विदशी मुद्रा भंडार में हुई भारी गिरावट
- पांच जनवरी 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई 5.89 अरब डॉलर की कमी
- अब अपना भंडार 617.3 अरब डॉलर का ही रह गया है
- इसी सप्ताह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई
फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई कमी
रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) घटी हैं। बीते पांच जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.966 Billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार USD 546.650 Billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी घटा
बीते जनवरी महीने की पांच तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में भी कमी हुई है। इस सप्ताह Gold reserves में 839 Million डॉलर की कमी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 47.489 Billion का रह गया है।