Roti Facts : रोटी को गोल आकार में ही क्यों बेला जाता है आपने सोचा है कभी? यहां जानिए कारण

Comments · 127 Views

Roti ka akar goal kyun : रोटी गोल ही क्यों? चौकोर, अंडाकार या फिर त्रिकोनी क्यों नहीं बेली जाती है, आखिर इसके पीछे की कहानी क्या

Roti goal kyun banate hain : जिसने रोटी गोल बनानी सीख ली समझो उसने जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर ली. इसलिए मां जब बेटी को खाना बनाना सीखाना शुरू करती है तो उसे रोटी कैसे बेली जाती है, उसके बारे में सबसे पहले बताती है. जब तक रोटी गोल बननी शुरू नहीं हो जाती है, डांट फटकार मां से मिलती ही रहती है. लेकिन रोटी गोल ही क्यों बनाई जाती है? चौकोर या फिर त्रिकोनी क्यों नहीं? इस बात को लेकर आपके मन में भी सवाल जरूर आता होगा. तो फिर क्यों ना आज इस लेख में इसके पीछे की कहानी के बारे में जान लिया जाय. 

पुराने जमाने में जब युद्ध के लिए सैनिक निकलते थे तो उनके लिए कटोरी के शेप के आकार में रोटियां बनाई जाती थीं ताकि इसमें सब्जी या फिर कुछ और फिलिंग करके खा सकें रास्ते मेंतब से यह परंपरा चलती चली आ रही है.  

दूसरा कारण

वहीं, गोल रोटी बनाने के पीछे का कारण मनोविज्ञान भी है. असल में ऐसा मानना है कि हमारी आंखें और दिमाग गोल चीजों के कोने को प्रॉसेस जल्दी करती हैं. अर्थात हमारी आंखें गोल चीजों को देखने में ज्यादा सहज होती हैं. असल में किनारे जितने नुकीले होते हैं वो चमकदार बहुत होते हैं जबकि गोलाकार वाली वस्तुएं इतनी ज्यादा नहीं चमकती हैं जिसके कारण उन्हें देखने में आसानी होती है.

तीसरा कारण

इसके अलावा रोटी गोल इसलिए भी बनाई जाती है क्योंकि यह आसानी से बन जाती है. इस आकार में रोटी बनाने पर सामान दबाव पड़ता है बेलन से जिसके कारण रोटी अपने आप चकले पर गोल-गोल घूमती जाती है. इस तरीके से बेलने पर वह अच्छे से फूलती भी है और खाने में स्वादिष्ट भी लगती है. 

Comments