आइरा खान से शादी करने वेडिंग वेन्यू तक दौड़ते हुए क्यों गए थे नूपुर शिखरे, बताई इमोशनल वजह

Comments · 492 Views

नूपुर शिखरे ने बताया कि वह आइरा से शादी के लिए वेडिंग वेन्यू तक दौड़ते हुए क्यों गए थे। नूपुर ने आइरा से 3 जनवरी क

हाइलाइट्स

  • नूपुर शिखरे ने बताया कि वह आइरा से शादी के लिए वेडिंग वेन्यू तक दौड़ते हुए क्यों गए थे
  • नूपुर ने आइरा से 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और बनियान-शॉर्ट्स में नजर आए थे
  • नूपुर और आइरा ने फिर उदयपुर में शादी की और एयरपोर्ट पर पति-पत्नी की तरह पोज दिए

आमिर खान की बेटी आइरा की शादी एकदम अनूठी रही, जिसके कारण खूब चर्चा भी हुई। इसकी वजह थे आमिर खान के दामाद और आइरा के दूल्हे राजा नूपुर शिखरे। आइरा ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। उस दिन नूपुर बनियान और शॉर्ट्स पहनकर जॉगिंग और रनिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू तक गए थे। यह देख हर कोई हैरान था और जानना चाह रहा था कि नूपुर भला भागते हुए शादी करने क्यों पहुंचे?

Nupur Shikhare ने अपनी शादी वाले दिन वेडिंग वेन्यू तक 8 किलोमीटर का सफर तय किया था। वह इतनी दूरी तरह जॉगिंग करते हुए ही गए। नूपुर पसीने से तर थे और ढोल-नगाड़ों पर नाचते, रनिंग करते Ira Khan से शादी करने पहुंचे थे। नूपुर ने ऐसा क्यों किया था, उन्होंने अब इसकी वजह बताई है।

बेटी आइरा की क्रिश्चियन शादी देख पापा हुए खूब इमोशनल, कैमरे से छिपाकर रुमाल से आंसू पोछते दिखे आमिर खान

दौड़ती बारात, ढोल की थाप पर मां संग डांस, इन 16 तस्‍वीरों में देख‍िए आइरा खान और नूपुर श‍िखरे की अनूठी शादी !

नूपुर शिखरे ने बताई भावुक कर देने वाली वजह

मालूम हो कि नूपुर शिखरे, आइरा संग रजिस्टर्ड मैरिज के लिए मुंबई के सांता क्रूज से दौड़ते हुए बांद्रा स्थित वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे। बारात भी इसी तरह पहुंची थी। न कोई घोड़ी और ना ही बैंड बाजा। नूपुर ने अब बताया है कि ऐसा क्यों किया। वेडिंग प्लानर ने आइरा और नूपुर की शादी का वीडियो रिलीज किया है। इसमें नूपुर ने बताया कि वह अपने घर से आइरा के घर तक दौड़कर जाते थे। जिस रास्ते से वह दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक गए, उससे उनका बहुत गहरा और इमोशनल रिश्ता है।
Comments