पिता सौतेली मां व भाइयों पर खर्च करता था पैसे, तो नाराज बेटे ने रेत दिया गला

Comments · 450 Views

अयोध्या। सौतेली मां व भाइयों पर पैसा खर्च करने से नाराज पुत्र ने ही अपनी पिता की हत्या की थी। इसके बाद खुद ही पि

एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जून को पटरंगा थाने के कोपेपुर गांव के मो. शहीम का शव गांव के बाहर एक तालाब के पास मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी।

मामले में मृतक के बड़े पुत्र अली मोहम्मद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अली मोहम्मद की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रहीं थीं।


वहीं उसके छोटे भाई रहीम ने पूछताछ में बताया था कि हत्या वाले दिन उसने अपने पिता के पीछे अली मोहम्मद को जाते हुए देखा था। थाना पटरंगा प्रभारी संतोष सिंह की टीम ने जब अली मोहम्मद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि उसकी मां के मरने के बाद से उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी।


इसके बाद पिता उसके साथ सौतेला व्यवहार करता था। बताया कि वह 12 साल की उम्र से कोलकाता व मुंबई में कप प्लेट धोकर पैसा कमाता था और घर भेजता था।
उसके पिता उसका व अपना सारा पैसा उसकी सौतेली मां व उसके बच्चों पर खर्च करते थे जबकि उसका परिवार व दिव्यांग बहन पैसे के लिए तरसते थे। वह रमजान में घर आया हुआ था।


उसने एक जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री करानी थी, इसके लिए जब उसने अपने पिता से पैसे मांगे तो उसने दुत्कार दिया था। इसको लेकर कई दिनों तक बहस होती रही।
घटना के दिन मैंने फिर पैसा मांगा तो उन्होंने मुझे मारा व नाराज होकर मांझा की तरफ चले गए। गुस्से में मैं भी उनके पीछे गया और तालाब के पास उन्हें जमीन पर गिराकर चाकू से उनका गला रेत दिया।


अगले दिन लाश मिलने पर उसने थाने जाकर अपने पिता की हत्या का केस दर्ज कराया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
Comments