अयोध्या में विकास योजनाओं की बौछार, जय श्रीराम की गूंज... पीएम मोदी का अयोध्या में भव्य स्वागत

Comments · 165 Views

पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कराई गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के आगमन के पहले

अयोध्या में विकास योजनाओं की बौछार, जय श्रीराम की गूंज... पीएम मोदी का अयोध्या में भव्य स्वागत
 
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाओं को रफ्तार देने अयोध्या धाम पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भगवान राम की नगरी अयोध्या पीएम मोदी के स्वागत के लिए सज- संवरकर तैयार दिखी। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही अयोध्या पहुंचे। एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की सड़कों पर उतरकर कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उपहार देंगे। इसके बाद छह वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अयोध्या धाम स्टेशन से एक अमृत भारत और एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। इन दोनों कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियां पुख्ता हैं। वहीं, अयोध्या शहर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाली चार सड़कों का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इसको लेकर शहर के भीतर भी सभी सड़कों को सजाया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आमगन को लेकर लोगों की भारी भीड़ पहुंची है। भीषण ठंड और शीतलहर के बाद भी लोग यहां पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को देखने लिए पहुंचे लोगों के हथों में पताका थी। अमूमन राम मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोग पताकाओं के साथ पहुंचते हैं। कुछ इसी प्रकार का भाव पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भी दिखा।

पीएम मोदी का एयरपोर्ट से निकला काफिला

पीएम मोदी का एयरपोर्ट से निकला काफिला

पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला अयोध्या महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से निकला। अयोध्या एयरपोर्ट पर जमा भारी भीड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी को देखते ही जय श्रीराम के नारे लगाए। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर जुटे लोगों का अभिभावदन स्वीकार किया। पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंच रहे हैं।

अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम पहुंच गए हैं। अयोध्या के नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका विमान उतरा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो निकलेगा। वहां से वे स्टेशन पर जाएंगे। अयोध्या धाम स्टेशन पर कई योजनाओं का उद्घाटन होगा।

अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाली चार सड़कों को विकसित किया गया है। प्रभु श्रीराम की नगरी ​अयोध्या में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ का पुनर्विकास किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी इन परियोजनाओं का आज उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सड़कों को सजाया गया है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

अयोध्या एयरपोर्ट का सामने आया नाम

अयोध्या एयरपोर्ट का सामने आया नाम

पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले एयरपोर्ट का नाम सामने आ गया है। पहले इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिए जाने की चर्चा थी। हालांकि, अब इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है। अयोध्या एयरपोर्ट को अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दिया गया है।

अयोध्या स्टेशन को दिया गया है नया नाम

अयोध्या स्टेशन को दिया गया है नया नाम

अयोध्या स्टेशन को भी नया नाम दिया गया है। अब इसे अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखा गया है। अयोध्या धाम स्टेशन का नाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुझाया था। पिछले दिनों सीएम योगी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को यह नाम सुझाया था। अब नाम में बदलाव कर उससे संबंधित बोर्ड भी स्टेशन पर लगा दिया गया है।

अयोध्या में एयरपोर्ट ने आसान होगी कनेक्टिविटी

अयोध्या में एयरपोर्ट ने आसान होगी कनेक्टिविटी

अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण से कनेक्टिविटी आसान होगी। इसके लिए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा कराया गया है। इस परियोजना पर 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। 6500 वर्गमीटर क्षेत्र का विशाल टर्मिनल भवन हवाई अड्डे पर तैयार कराया जा रहा है। यहां पर करीब 10 लाख यात्रियों का सालाना आवागमन संभव हो सकेगा। टर्मिनल बिल्डिंग का अगला भाग अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया गया है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों में भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों को लगाया गया है। इससे यह एक अलग ही अहसास कराता है।

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या धाम स्टेशन का विकास किया गया है। मंदिर की वास्तुकला पर आधारित अयोध्या धाम स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ा गया है। यह स्टेशन पहली नजर में देखने पर किसी एयरपोर्ट की तरह दिखता है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहले चरण के डेवलपमेंटल वर्क को पूरा कराया गया है। अयोध्या धाम स्टेशन का विकास 240 करोड़ रुपये से किया गया है। तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं से लैस है। पीएम मोदी इसे जनता को समर्पित कर रहे हैं।

 

Comments