हाइलाइट्स
- मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद चर्चा में है
- संदीप माहेश्वरी भारतीय स्टॉक इमेज की कंपनी इमेज बाजार डॉट कॉम के फाउंडर हैं
- विवेक बिंद्रा अपनी कंपनी बड़ा बिजनेस के जरिए लाखों की कमाई करते हैं
नई दिल्ली: देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के बीच विवाद चर्चा में है। अभी कुछ दिन पहले संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बिग स्कैम एक्सपोज्ड टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था कि एक यूट्यूबर द्वारा बिजनेस कोर्स चलाने के नाम पर बड़ी रकम ली जा रही है। वहीं कोर्स में सिर्फ सेल्स कैसे करें यही बताया जा रहा है। इसके बाद विवेक बिंद्रा ने वीडियो के जरिए संदीप माहेश्वरी को चुनौती दी थी। इसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। यहां हम आपको संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। दोनों हर महीने कितनी कमाई करते हैं। वहीं दौलत के मामले में किसना पलड़ा भारी है। आइए आपको बताते हैं।
कितनी है संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप माहेश्वरी हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं। संदीप माहेश्वरी भारतीय स्टॉक इमेज की सबसे बड़ी कंपनी इमेज बाजार डॉट कॉम के फाउंडर हैं। इसके जरिए वह फोटोज बेचकर बंपर कमाई करते हैं। संदीप माहेश्वरी के पास दिल्ली में खुद का घर और ऑफिस है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह हर महीने 40 से 50 लाख रुपये कमाते हैं, उनकी सालाना कमाई करीब 5 करोड़ रुपये है। वहीं संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है। संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं विवेक बिंद्रा
मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा के पास दिल्ली में एक लग्जरी घर है। इसी के साथ नोएडा में भी प्रॉपर्टी है। विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिजनेस भी है। इसके जरिए भी वह लाखों रुपये की कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ करीब 90 करोड़ रुपये है। एक साल में विवेक बिंद्रा करीब 7 से 9 करोड़ रुपये कमाते हैं।