IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत, जीशान के 4 विकेट के बाद अजान अवैस ने शतक जड़ दिलाई जीत

Comments · 537 Views

U-19 Asia Cup: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के एक मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान ने यहां 8 विकेट स

IND vs PAK In U-19 Asia Cup: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारत की यह युवा टीम पाकिस्तान से 8 विकेट से हारी है. यहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने धारदार गेंदबाजी की और अज़ान अवैस ने लाजवाब शतक जड़ा.

ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय सलामी जोड़ी ने धीमी और सधी हुई शुरुआत दी. 9वें ओवर में 39 के कुल योग पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा. अर्शिन कुलकर्णी (24) अमीर हसन ने पवेलियन भेज दिया. इसके ठीक बाद रूद्र पटेल (1) भी चलते बने. उन्हें मोहम्मद जीशान ने आउट किया.

यहां से आदर्श सिंह और कप्तान उदय शरण ने तीसरे विकेट के लिए 120 गेंद पर 93 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम यहां अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन आदर्श सिंह (62) के पवेलियन लौटते ही बैक टू बैक विकेट गिरने लगे. मुशीर खान (2), अरवेली अवनीश (11) सस्ते में आउट हुए.

Comments