ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई '12वीं फेल', विक्रांत मैसी ने किया कन्फर्म.

Comments · 543 Views

विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बिना किसी खास शोर-शराबे के आई इस फि

विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' ने जनता को खूब इम्प्रेस किया. एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म बिना किसी खास प्रमोशन और चर्चा के थिएटर्स  में रिलीज हुई थी. अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' छोटे बजट में बनी फिल्म है. ये रिलीज भी कम ही  स्क्रीन्स पर हुई. लेकिन क्रिटिक्स से मिली जबरदस्त तारीफ और जनता के प्यार ने फिल्म को ऐसा उठाया कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल करना शुरू कर दिया.

12वीं फेल' में विक्रांत के काम ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया और कहानी ने लोगों को खूब इमोशनल किया. ये फिल्म इस साल की बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है और अब खबर ये है कि इसका सफर और भी शानदार होने जा रहा है. 

ऑस्कर की रेस में शामिल हुई '12वीं फेल'  

साहित्य आजतक 2023 में पहुंचे एक्टर विक्रांत मैसी ने आजतक को कन्फर्म किया है कि '12वीं फेल' अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. विक्रांत ने बैकस्टेज बातचीत में बताया कि उनकी इस दमदार फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है.  

मंच पर बातचीत के दौरान विक्रांत ने बताया कि उन्हें और पूरी टीम को ये तो भरोसा था कि फिल्म जनता को पसंद आएगी. मगर ये इतनी पसंद की जाएगी, इसका अंदाजा अंदाजा किसी को नहीं था. विक्रांत ने कहा, 'ये नहीं सोचा था, कि लोग दूसरी-तीसरी बार फिल्म देखने जाएंगे. कई लोग अपनी फैमिली के साथ गए. ये साबित करता  है कि एक आम आदमी अच्छा सिनेमा देखना चाहता है. सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं अच्छी कहानी भी चलती है. 

आईपीएस ऑफिसर की सच्ची कहानी है '12वीं फेल'

27 अक्टूबर को रिलीज हुई '12वीं फेल', अनुराग पाठक के, इसी टाइटल वाले उपन्यास पर बेस्ड है. रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर  श्रद्धा जोशी की इस कहानी को लोगों ने नॉवेल के रूप में भी खूब प्यार दिया था. फिल्म में ये कहानी देखकर जनता बहुत इम्प्रेस हुई और फिल्म को तगड़ी ऑडियंस मिली. इस रविवार तक थिएटर्स में 31 दिन बिता चुकी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर '12वीं फेल', अबतक 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. 

Comments