जिले के 1000 गरीबों के हाथों में सौंपी गई खुशियों की चाबी

Comments · 979 Views

हरदोई। मंगलवार को जिले भर की 13 निकायों में आयोजित कार्यक्रम में 1000 गरीबों को उनके सपनों की चाबी सौंप दी गई। आजाद

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद के 1000 लाभार्थियों सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया।

 


इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की चाबी ऑनलाइन दी गई। श्रीशचंद्र बरात घर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने वर्चुअल संवाद देखने के बाद शहर के 18 लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर कहा कि नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त, कच्चे आवासों में रहने वाले गरीबों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के आवास उपलब्ध कराये जा रहें हैं, साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी प्रदेश के हर वर्ग को लाभांवित किया जा रहा है।
निश्चित रूप से दीपावली के पूर्व यह लोगों को तोहफा है। ईओ रविशंकर शुक्ल ने भी चयनितों को चाबी व प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा संगीता सिंह भी मौजूद रहीं।

निकायवार चयनित लाभार्थियों की संख्या
निकाय चयनित लाभार्थी
बेनीगंज 146
बिलग्राम 128
गोपामऊ 68
हरदोई 18
कछौना पतसेनी 108
कुरसठ 46
माधौगंज 54
मल्लावां 94
पाली 51
पिहानी 66
सांडी 44
संडीला 99
शाहाबाद 78
सांडी में विधायक व संडीला एवं पिहानी में ईओ ने दी चाबी
संडीला/सांडी/पिहानी। नगर पालिका परिषद संडीला के सभागार में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम के तहत लखनऊ में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। संडीला में भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, जलकल अभियंता सुनील यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सौरभ कुमार शुक्ला, अनिल प्रकाश, आनंद, परवेज खान, लिपिक प्रकाश कुमार, शिव कुमार, संजय कुमार, सभासद शमीम, लताफत अली, सरताज अली व शकील मौजूद रहे।
वहीं सांडी पालिका की ओर से एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रभाष कुमार ने 50 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी। यहां दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विजय कश्यप, नन्ही व आशाराम आदि मौजूद रहे। पिहानी में सामुदायिक हाल मेें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पालिका कर्मियों व आवास योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण देखा। ईओ अहिबरन लाल व चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने 66 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी। यहां अभिषेक शुक्ला संजू, डॉ. मुजाबिर हुसैन जैदी, विमलेश तिवारी, सिराजुद्दीन, अलाउद्दीन, विमलेश गुप्ता, लालाराम, गोपाल कृष्ण, अरुण अग्निहोत्री, संजय कुशवाहा, अश्वनी, रमाकांत, अशोक व मोतीलाल मौजूद रहे।

Comments