B Town: पति से अलग होने के बाद इन अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में कमाया बड़ा नाम, आज करियर में हैं खूब सक्सेसफुल

הערות · 158 צפיות

सिनेमा जगत की कई चर्चित अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनका पारिवारिक जीवन कुछ सफल तो नहीं रहा, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्

मलाइका अरोड़ा की शादी एक्टर अरबाज खान साल 1998 में हुई थी। उनका एक बेटा भी हैं, लेकिन 19 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। उस वक्त मलाइका का करियर ढलान पर था, लेकिन अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका ने अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया और देखते ही देखते इंडस्ट्री में उनकी किस्मत फिर से चमक गई। इस दौरान वे कई रियलिटी शो की जज भी रही और फिल्मों में भी आइटम नंबर करती नजर आईं। मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में बतौर जज नजर आ रही हैं।

इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ की सुपरस्टार सामंथा का हैं, जिन्होंने 2017 में नागा चैतन्य से गोवा में शादी की थी, लेकिन 4 साल बाद नागा और सामंथा ने अलग होने का फैसला कर लिया। इस रिश्ते के टूटने के बाद सामंथा भी काफी टूट गई थीं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया और 'पुष्पा' समेत एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में नजर आईं।

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। वे 'फोर मोर शॉट्स प्लीज', 'मिशन मंगल', 'पिंक' जैसी कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उनके करियर की तरह सफल नहीं रही। उन्होंने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल से शादी की थी। इसके बाद 2021 में वे इस रिश्ते से अलग हो गईं। कीर्ति ने इसके बाद अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर लगाया और आज वे इंडस्ट्री में काफी सफल हैं।

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही साल 2015 में वे इस रिश्ते से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक कई फिल्मों में शानदार काम किया। चित्रांगदा इस साल विक्रांत मैसी और सारा अली खान स्टारर 'सैटेलाइट' में नजर आई थीं।

הערות