WPL Auction Live Streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए होगा ऑक्शन, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Mga komento · 206 Mga view

WPL Auction 2024: महिला आईपीएल के दूसरे सीज़न यानी WPL 2024 के लिए ऑक्शन का दिन आ गया है. आज यानी 09 दिसंबर को मुंबई में टूर्नामें

WPL Auction 2024 Live Streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के दूसरे सीज़न के लिए आज यानी 09 दिसंबर को ऑक्शन होना है. 5 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को पहले सीज़न में खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद ये अब ये दूसरे सीज़न की और बढ़ चला है. पहले सीज़न में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी थी. अब टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए होने वाले ऑक्शन में कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. 

हालांकि पांच टीमों के पास कुल मिलाकर 30 स्लॉट ही मौजूद हैं, जिस पर बोली लगनी है. 165 में 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं. कुल खिलाड़ियों में 56 कैप्ड और 109 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं, जिनकों खरीदने के लिए पांचों फ्रेंचाइज़ी के पास टोटल 17.65 करोड़ रुपये की राशि बाकी है. तो आइए जानते हैं आप इस ऑक्शन को कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे. 

कब होगा ऑक्शन?

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरी सीज़न यानी डबल्यूपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 09 दिसंबर, शनिवार यानी आज होगा. 

 

कहां होगा ऑक्शन?

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन मुंबई में होगा. 

कब होगी शुरुआत?

मुंबई में होने वाले महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी. 

टीवी पर कहां देखें लाइव?

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

फ्री में कैसे देखें लाइव?

डबल्यूपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन को जियोसिनेमा के एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 

ये पांच टीमें लगाएंगी बोली

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है. 2023 में खेले गए पहले सीज़न में भी पांच टीमों ने हिस्सा लिया था. अब एक बार फिर पांच टीमें मैदान पर उतरेंगी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस, यूपी वॉरियर, रॉयल चैलेंजर्स वीमेंस, गुजरात जाएंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस वीमेंस शामिल है. 

 

ये भी पढ़ें...

WPL 2024 Auction: 'पिछला ऑक्शन ऐतिहासिक था, इस बार उत्साह से भरा होगा', भारतीय महिला क्रिकेटर्स के रिएक्शन

Mga komento