एक सजग युवा शक्ति परिवर्तन एवं विकास का पर्याय है, आज जहाँ दो शब्द पढ़ लेने के बाद या चंद पैसे आ जाने के बाद हमारे युवा अपने धर्म को अंधविश्वास एवं माइथोलॉजी का नाम देते हैं वहीं पूज्य “सरकार”जैसे युवा राष्ट्र के लिए एक वरदान है और महत्वपूर्ण संसाधन भी…
ऐसे युवा ही हमारी समृद्ध संस्कृति के संरक्षक हैं जिन्हें अपने देश, ज्ञान, धर्म, भाषा, वेशभूषा पर शर्मिंदगी संकोच नही बल्कि अभिमान है ऐसा युवा ही भारत को आगे लेकर जायेगा…सामाजिक चेतना और नवसृजन के प्रति सतत प्रयत्नशील पूज्य सरकार का कन्या विवाह समाज के लिए एक उदाहरण है…इसी क्रम में अब से ठीक एक महीने बाद १५१ कन्या विवाह महोत्सव बागेश्वर धाम पीठ पर होने जा रहा है इस मंगल कार्

image