विशेष जानकारी…
परमपूज्य “सरकार” बागेश्वर धाम पर आए सभी भक्तों के मन में भक्ति की ज्ञानगंगा का प्रवाह हमेशा से चाहते रहे है इसी शृंखला में वो धाम पर नित्य नए नए धार्मिक आयोजन करवाते रहते है….इस बार उन्होंने संकल्प लिया है जो भी बागेश्वर धाम पर आए उन्हें विश्व प्रसिद्ध संतों के पावन सानिध्य में आयोजित कथा के आचमन का सुअवसर मिले…इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रथम कथा का आयोजन परम पूज्य डॉक्टर श्याम सुंदर पराशर जी के श्रीमुख से होने जा रहा है…हिंदू राष्ट्र और आगामी कन्या विवाह समारोह के कल्याणार्थ दिनांक 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इस भव्य दिव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है….पूज्य सरकार ख़ुद इस कथा में यजमान के रूप में उपस्थित रहे