वो बेला आ गई जिसका संपूर्ण बागेश्वर परिवार को इंतज़ार रहता है…मजबूर-ज़रूरतमंद ऐसी अनाथ अपाहिज बहनो की शादी का जो पावन संकल्प पूज्य सरकार ने लिया है उसे पूर्ण करने में समस्त बागेश्वर परिवार एकजुट हो कर साध्य करता है उसी कड़ी में सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन की प्रकिया होती है जो की बागेश्वर धाम पीठ के कार्यालय द्वारा होती है अगर आप भी ऐसे किसी बहन बेटी के बारे में जानते है आप बता सकते है और इस पावन संकल्प में सहभागी बन सकते है…नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे…