दिल्ली में रातोंरात क्यों हुए इतने पुलिस अफसरों के तबादले, अंदर की बात जानिए

Comments · 433 Views

Delhi Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में बड़ पैमाने पर अफसरों का फेरबदल हुआ है। कमिश्नर को छोड़ कर दूसरे पायदान के भी सीनियर अ

हाइलाइट्स

  • दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले
  • एलजी वीके सक्सेना का निर्देश पर हुआ है ये फेरबदल
  • कमिश्नर को छोड़ दूसरे पायदान के अफसर बदले

नई दिल्ली: कमिश्नर को छोड़कर दिल्ली पुलिस के दूसरे पायदान के लगभग सभी पदों में फेरबदल किया गया है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-1 दीपेंद्र पाठक को सिक्योरिटी की कमान सौंपी गई है। स्पेशल सीपी आरपी उपाध्याय को करीब साढ़े चार महीने पहले ही मीडिया सेल और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उन्हें दिल्ली पुलिस की सबसे अहम यूनिट स्पेशल सेल दी गई है। इसी लिस्ट में कई डीसीपी के ट्रांसफर भी हुए हैं।

स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा अब तक लॉ एंड ऑर्डर जोन-2 थे, जिन्हें अब मीडिया और ऑपरेंशंस का भार सौंपा गया है। स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल अब ट्रैफिक जोन-2 होंगे। स्पेशल सीपी एसएस यादव (ट्रैफिक जोन-2) को ईओडब्ल्यू की कमान दी गई है। स्पेशल सीपी के. जगदीशन को ट्रैफिक जोन-2 बनाया गया है। हाल ही में प्रमोट हुईं स्पेशल सीपी छाया शर्मा को ट्रेनिंग के अलावा अन्य जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। इनके अलावा 16 डीसीपी का काम भी बदला गया है।

स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच में भी बदलाव

डीसीपी उषा रंगनानी अब एयरपोर्ट देखेंगी जबकि प्रणव त्याल को नई दिल्ली से स्पेशल ब्रांच भेजा गया है। डीसीपी संजय कुमार सैन को सेंट्रल से क्राइम ब्रांच, मनोज सी को साउथ वेस्ट से स्पेशल सेल, अमृता गुगुलोथ को ईस्ट से ईओडब्ल्यू, हर्ष वर्धन को द्वारका से सेंट्रल, देवेश कुमार महला को एयरपोर्ट से नई दिल्ली और रोहित मीना को शाहदरा से साउथ वेस्ट जिले की कमान दी गई है। राकेश पावरिया क्राइम, अपूर्वा गुप्ता ईस्ट जिले, सुरेंद्र चौधरी शाहदरा, अंकित प्रताप सिंह द्वारका जिले के डीसीपी होंगे।

Comments