मोबाइल बनाने वाली Xiaomi ने लॉन्च की Electric Car, फोन से हो जाएगी कनेक्ट, Tesla को मिलेगी टक्कर

Comments · 1664 Views

Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हिकल की गुरुवार को घोषणा की है। इसे Xiaomi SU7 और SU7 Max का नाम दिया गया है। कंपनी ने इस कार क

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हिकल की गुरुवार को घोषणा कर दी है। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह दुनिया की टॉप 5 ऑटोमेकर बनना चाहती है। कंपनी ने अपनी इस कार को Xiaomi SU7 और SU7 Max का नाम दिया है। दोनों कारों की बिल्ड क्वालिटी पर कंपनी ने काफी काम किया है। साथ ही इसमें 21000rpm के साथ Xiaomi HyperEngine V6/V6s दिया जा रहा है।

उम्मीद की जा रही है कि ये कंपनी के पॉपुलर फोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कनेक्ट हो जाएगी। कंपनी ने कार की घोषणा ऐसे समय में की है जब ऑटो मार्केट स्लो डिमांड का सामना कर रहीहै। साथ ही कंपनियां कारों की कीमत को लेकर भी काफी चर्चा कर रही हैं। कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव Lei Jun ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये Porsche और Tesla से मुकाबला करेगी। यानी ये कार लग्जरी सेग्मेंट में उतारी गई है।

Lei ने आगे बताया, 'हमने इस कार के लिए 15 से 20 साल तक काम किया है, हम देखते ही देखते दुनिया के टॉप 5 ऑटोमेकर बन जाएंगे। इससे चीन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी काफी मदद मिलेगी।' अन्य कंपनियों की तरह Xiaomi ने भी EV मार्केट में दस्तक दे दी है। अब कंपनी लगातार इस पर काम भी कर रही है। कंपनी 10 बिलियन डॉलर ऑटो में निवेश करेगी। इस हिसाब से कंपनी EV मार्केट में लीड करने का विचार कर रही है। 

 

Comments